Friday, July 20, 2007
DIL SE POOCHH KIDHAR JAANA HAI
लोग कहते है कि इशक इतना मत करो,
के हुसन सर पे सवार हो जाये,
हम कहते है कि इशक इतना करो,
कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये............
यू तो पत्थर ना मारो पानी मे,
के इसे भी कोई पीता होगा.
यू तो पत्थर ना मारो पानी मे,
के इसे भी कोई पीता होगा
ज़िन्दगी मिली है जीने के लिये, उसे हंसके जीओ,
के आपको देख कर भी कोई मुस्कुराता होगा.....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment